उत्तर प्रदेशबस्ती

पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने दिलाया कड़ी कार्रवाई का भरोसा, परिजनों को दिया आर्थिक सहयोग

निजी अस्पताल में ममता के मौत का मामला गरमाया, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने दिलाया कड़ी कार्रवाई का भरोसा, परिजनों को दिया आर्थिक सहयोग

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने शुक्रवार को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पहुरा गांव पहुंचकर संदिग्ध परिस्थितियों में 24 वर्षीया ममता चौधरी की मृत्यु पर परिजनों को ढांढस बधाया। उन्होने ममता के पिता रामभवन चौधरी को आर्थिक सहयोग देते हुये भरोसा दिलाया कि एक निजी अस्पताल में उसके मौत के मामले में न्याय दिलाने के लिये वे हर संभव प्रयास करेगे।

पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि 24 वर्षीया ममता चौधरी के मौत का मामला गंभीर है। इसके सभी पहलुओं की जांच होने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हो। ममता के पिता रामभवन चौधरी ने दयाराम चौधरी ने बताया कि सन्स हास्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर संतकबीरनगर में हुई इस घटना में पुलिस ने अभी तक केवल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दयाराम चौधरी ने पीड़ित पिता को आश्वासन दिया कि इस मामले में दोषियांे के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिये वे स्वंय पहल कर रहे हैं। सन्स हास्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर के गतिविधियांें की उच्च स्तरीय जांच कराया जायेगा। दोषी बक्शे नहीं जायेंगे।

24 वर्षीया ममता चौधरी की मृत्यु पर परिजनों को ढांढस बधाने वालो में मुख्य रूप से डा. आर.पी. शुक्ला, कामेन्द्र चौहान, विकास चौधरी, रामकेवल चौधरी, अंश चौहान, राम प्रकाश चौधरी, आशीष चौधरी, लालचंद चौधरी, राम बहादुर वर्मा, महेन्द्र चौधरी, चन्द्रभान चौधरी आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!