
महुआ में भागवत महापुराण कथा में आए हुए महाराज कथा व्यास पीठ श्री श्री अभिषेक शुक्ला जी महाराज प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत धाम वृंदावन आए हुए उनके सम्मानित सदस्य स्वर्गीय श्री मधुसूदन शुक्ला पत्नी श्रीमति गिरजा शुक्ला कथा परीक्षित है राजेश शुक्ला महुआ के के यहां मधुजा पेट्रोल पंप महुआ प्रांगण में आए हुए श्रोता महुआ के कतरावल जखनी सहेवा घुरौंडा मलेहरानेवादा डिगवाहीं भरखरी रेऊना पतोरा तेरा ख़ुरहंड आदि ग्रामों के भक्तगण आए और 7 दिनों तक भरा हुआ पंडाल रहा जिसमें कलश यात्रा वामन अवतार कृष्ण जन्मोत्सव माखन चोरी गोवर्धन पर्वत रुक्मणी विवाह सुदामा चरित्र आदि चीजों का वर्णन किया गया तथा व्याकरण और उच्चरणों के साथ महाराज जी के वाणी को सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हुए इस तरह से सातवें दिन तक भागवत महापुराण का रसपान हुआ। आयोजक राजेश शुक्ला