A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

महुआ में भागवत महापुराण कथा में आए हुए महाराज कथा व्यास पीठ श्री श्री अभिषेक शुक्ला जी महाराज प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत

महुआ में भागवत महापुराण कथा में आए हुए महाराज कथा व्यास पीठ श्री श्री अभिषेक शुक्ला जी महाराज प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत धाम वृंदावन आए हुए उनके सम्मानित सदस्य स्वर्गीय श्री मधुसूदन शुक्ला पत्नी श्रीमति गिरजा शुक्ला कथा परीक्षित है राजेश शुक्ला महुआ के के यहां मधुजा पेट्रोल पंप महुआ प्रांगण में आए हुए श्रोता महुआ के कतरावल जखनी सहेवा घुरौंडा मलेहरानेवादा डिगवाहीं भरखरी रेऊना पतोरा तेरा ख़ुरहंड आदि ग्रामों के भक्तगण आए और 7 दिनों तक भरा हुआ पंडाल रहा जिसमें कलश यात्रा वामन अवतार कृष्ण जन्मोत्सव माखन चोरी गोवर्धन पर्वत रुक्मणी विवाह सुदामा चरित्र आदि चीजों का वर्णन किया गया तथा व्याकरण और उच्चरणों के साथ महाराज जी के वाणी को सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हुए इस तरह से सातवें दिन तक भागवत महापुराण का रसपान हुआ। आयोजक राजेश शुक्ला

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!