लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार की रात को आग लगने की घटना की जांच के आदेश सरकार ने दिए हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं के महानिदेशक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी। जिसके बाद शासन स्तर से आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस पांच सदस्यीय जांच कमेटी में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं के महानिदेशक अध्यक्ष बनाए गए हैं। चिकित्सा सेवाएं के अपर निदेशक (विद्युत) सदस्य सचिव तथा विद्युत सुरक्षा निदेशालय के निदेशक, चिकित्सा शिक्षा के अपर निदेशक तथा अग्निशमन विभाग के महानिदेशक द्वारा नामित अधिकारी कमेटी के सदस्य होंगे।