उत्तर प्रदेश

तबादला होने के बाद वर्षों से जमे पुलिसकर्मी नहीं हुए रिलीव

सीएम साहब एक नजर इधर भी,तबादला होने के बाद वर्षों से जमे पुलिसकर्मी नहीं हुए रिलीव

जनपद में तैनात दर्जनभर से ज्यादा पुलिसकर्मियों का आईजी रेंज अयोध्या ने वर्षो पहले गैर जनपद किया था तबादला

अम्बेडकर नगर।वर्षो पहले आईजी रेंज अयोध्या द्वारा गैर जनपद तबादले के बाद भी जिले में दर्जनभर से अधिक पुलिस कर्मियों को अब तक रिलीव नही किया गया है। आईजी रेंज अयोध्या द्वारा गैर जनपद हुआ था,क्या कारण है कि दोनों पुलिसकर्मियों को अभी तक जिले से रिलीव नहीं किया गया है।जिले में आम चर्चा है कि स्थानांतरण होने के बाद भी कोतवाली का चार्ज श्रीनिवास पांडे को दे दिया गया, श्रीनिवास पांडे को जिले से रिलीव नहीं किया जा रहा है।खबर यह भी है कि पहले गैर जनपद स्थानांतरण हो चुका था कोतवाली प्रभारी भी एक स्थानीय सत्ताधारी नेता का तगड़ा चरण वंदन करते हैं,इसके अलावा महिनवारी मोटी रकम पहुंचाती है,इसी का प्रतिफल है कि आज वर्षो बाद भी इन्हें जिले से रिलीव नहीं किया गया है।इसके अलावा जिलेभर के थानो में दर्जनों ऐसे पुलिसकर्मी हैं,जिनका वर्षो पहले आईजी रेंज अयोध्या द्वारा गैर जनपद तबादला किया जा चुका है,इसके बाद भी उन्हे जिले से रिलीव नहीं किया गया है।

अम्बेडकरनगर पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार और सत्ताधारी नेताओं का चरण वंदन का असर इस कदर हावी है कि जिले में तैनात कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडे कई वर्षों से जनपद में अंगद की तरह पांव जमाए बैठे हैं।लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग का निर्देश था कि जो भी पुलिसकर्मी तीन वर्ष से एक ही सर्किल में जमे हैं,जनपद में तैनात होकर पंचायत चुनाव नगर निकाय चुनाव,विधानसभा चुनाव,लोकसभा चुनाव,कई ग्राम सभाओं के उप पंचायत चुनाव संपन्न करा चुके है।बावजूद शासन इन पर मेहरबान है।सूत्रों की माने तो कोतवाल श्रीनिवास पाण्डेय महकमे में स्थानांतरण के बावजूद महकमा नियमों को ताकपर रख इन्हें चार्ज थमाकर जनसामान्य का शोषण करवा रहा है।

एसपी ऑफिस,कार्यालय समेत जिलेभर के थानो में दर्जनों पुलिसकर्मी ऐसे हैं,जिनका वर्षो पहले आईजी रेंज अयोध्या द्वारा गैर जनपद तबादला हो चुका है,इसके बाद भी यह पुलिसकर्मी सत्ताधारी फलाने ढमाके नेताओं की चरण वंदना के सहारे जिले में ही अंगद की तरह पांव जमाए आम जनता का खून निचोड़ कर पी रहे हैं।शासन प्रशासन भी इन्हें आंख मूंदकर खुला संरंक्षण दे रहा है।

(नोट:उपरोक्त वसूली की चर्चा आम जनमानस द्वारा है जिसकी पुष्टि मीडिया नही करता है)


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!