A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलवरताज़ा खबरदेशराजस्थान

जिला कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन

 

अलवर. जिला कलेक्ट्रेट में आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान एक युवती की दर्दभरी आवाज ने सभी का ध्यान खींच लिया। कलेक्टर आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में हुई इस जनसुनवाई में जिलेभर से आए करीब 200 फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

हरलाल मास्टर के गुंडों पर चारदीवारी तोड़ने और मारपीट का आरोप
रूपबास निवासी प्रियंका मीणा ने जनसुनवाई के दौरान फूट-फूटकर रोते हुए बताया कि उसकी पुस्तैनी जमीन पर दबंग हरलाल मास्टर और उसके गुर्गों ने कब्जा कर लिया है। प्रियंका के अनुसार सुरक्षा के लिए बनाई गई चारदीवारी को जबरन तोड़ दिया गया और परिवार के साथ मारपीट भी की गई। इस घटना की शिकायत उन्होंने 3 अप्रैल को अरावली विहार थाने में की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। डर का आलम यह है कि अब एग्जाम देने जाना भी मुश्किल हो गया है। युवती ने बताया कि परिवार में चार बहनें और एक भाई है और लगातार दबाव के चलते मानसिक स्थिति खराब हो गई है।

गंदे और खारे पानी से परेशान ग्रामीण बोतल में लाए नमूना
नौगांवा के मोहम्मदपुर गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने खारे और गंदे पानी की समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि बोरिंग का पानी इतना खराब है कि नहाने से खुजली होने लगी है और गांव में कई तरह की बीमारियाँ फैल रही हैं। समस्या की गंभीरता दिखाने के लिए ग्रामीण पानी की बोतलें भी साथ लाए थे।
बुजुर्ग ने जमीन की पैमाइश के लिए लगाई गुहार
मालाखेड़ा के कलसाडा गांव से आए बुजुर्ग गिर्राज ने बताया कि वे कई बार अपनी जमीन की पैमाइश के लिए आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कमर्शियल प्लॉट पर अवैध निर्माण में मिलीभगत का आरोप
शहर के पवन कुमार गुप्ता ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि एक कमर्शियल प्लॉट पर नियमों के खिलाफ तीन मंजिला इमारत खड़ी की जा रही है। उन्होंने इसे विभागीय मिलीभगत का परिणाम बताया।
राशन डीलर पर गड़बड़ी के आरोप
रेणी निवासी पूरणमल शर्मा ने शिकायत की कि 2018 में बंद की गई राशन डीलर अनीता अब भी राशन सप्लाई कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है।
कलेक्टर ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
सभी मामलों को गंभीरता से सुनने के बाद जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों की जांच कर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!