
नरसिंहपुर पुलिस का अवैध शराब पर बड़ा प्रहार
अंर्तराज्जीय स्तर पर भारी मात्रा में तस्करी की जा रही 50 लाख रूपये कीमत की 600 पेटी अंग्रेजी शराब, एक ट्रक एवं एक ट्रेक्टर थाना गाडरवारा पुलिस ने किया जप्त।
कारगर नाकेबंदी एवं पेट्रोलिंग के चलते प्राप्त हुयी सफलता।
उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध गतिविधियों एवं अपराधों की रोकथाम पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में लगातार विशेष अभियान चलाये जाकर जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग की जा रही है एवं सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी की जाकर लगातार बाहर से आने जाने वाले संदिग्धों एवं वाहनों की चैकिंग की जा रही है। साथ ही पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार कारगर पेट्रोलिंग की जाती है जिसके परिणाम स्वरूप नरसिंहपुर पुलिस द्वारा अंर्तराज्जीय चोर, अंर्तराज्जीय अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब तस्कर एवं गंभीर मामलों में फरार आरोपियों की लगातार धरपकड की जा रही है।
🔹 नरसिंहपुर पुलिस का अवैध शराब पर बड़ा प्रहार, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त – दिनांक 17.04.2025 की सुबह लगभग 3 बजे थाना गाडरवारा के उप निरीक्षक अमित गोटिया पुलिस टीम के साथ डॉयल 100 पेट्रोलिंग पर थे, इसी दौरान पुलिस टीम गोल्डन सिटी कॉलोनी, वायपास, गाडरवारा के पहुंची तो एक ट्रक एवं ट्रेक्टर खड़ा दिखायी दिया एवं उसके पास खडे व्यक्ति पुलिस के वाहन को दूर से देखकर भाग गये पुलिस टीम को संदेह होने ट्रक क्रमांक आरजे 19 जीजी 6377 की तलाशी ली गयी जिसमें भरी 600 पेटी बैगपाईपर ब्रांड की अंग्रेजी शराब कुल कीमती लगभग 50 लाख रूपये एवं एक ट्रक एवं एक ट्रेक्टर को गाडरवारा पुलिस द्वारा जप्त किया गया। जो शराब को ले जाने का प्रयास किया जा रहा था उसे सीमेन्ट की बोरियों से ढककर ले जाना प्रतीत हो रहा था। सीमेन्ट भी जप्त किया गया है।
🔹 कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका – भारी मात्रा में तस्करी की जा रही अवैध अंग्रेजी शराब जप्त करने में अनु. अधिकारी पुलिस, गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा, विक्रम रजक, उनि अमित गोटिया, उनि श्रीराम रधुवंशी, उनि अर्जुन बघेल, प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल, सुरेन्द्र पटेल, आरक्षक रूपेन्द्र, राकेश झा, मोहन चोरे, विश्वजीत, शोएब खान, ऐश्वर्य वेंकट, देवेन्द्र सोमवंशी, उत्तम उचाडिया, बालकिशन रधुवंशी, दीपक राजपूत, कमलेश एवं शिवम गूजर, राम सिंह, दिनेश पटेल की मुख्य भूमिका रही है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.