A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

नर्सिंग कॉलेज घोटाला विकराल रूप ले रहा है हर दिन एक नया घोटाला देखने को मिल रहा है पहले तो कॉलेज फर्जीवाड़ा देखने को मिला

 

 

जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया

धार- नर्सिंग कॉलेज घोटाला विकराल रूप ले रहा है हर दिन एक नया घोटाला देखने को मिल रहा है पहले तो कॉलेज फर्जीवाड़ा देखने को मिला था किन्तु धीरे धीरे चीजों में सुधार आया तो अब वहीं दूसरी ओर एक नया मोड सामने आया जहां कोलेज की जमा की गई फीस रसीदों में घपला होना शुरू हो गया है मामला धार शहर का है जहां एस एस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की एक छात्रा गायत्री वसुनिया जिसने जीएनएम सेकेंड ईयर में अपनी फीस राशि 30 हज़ार रुपए कॉलेज में जमा करवाए और उसे जमा किए गए पेसो की प्रमाणित प्राप्ति रसीद भी दी गई किन्तु कुछ दिनों पहले गायत्री को कॉलेज द्वारा सूचना दी गई कि उसकी जीएनएम सेकेंड ईयर की मात्र 15 हज़ार रुपए फीस जमा है वह अपनी बकाया ओर 15 हजार रुपए फीस कॉलेज आकर जमा करवा देवे किन्तु गायत्री का यह कहना था कि उसने तो उसकी तरफ से कॉलेज में पूरी 30 हज़ार रुपए फीस जमा करवाई है जिसकी रसीद भी गायत्री के पास मौजूद है अब मामला कुछ यूं है गायत्री के पास एस एस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की रसीद नंबर 2978 जो कि 17/10/2023 को जमा की गई थी उपलब्ध है वहीं कॉलेज संचालक के पास भी वहीं रसीद नंबर 2978 जो कि 17/10/2023 को जमा की हुई 15 हजार की कार्बन कॉपी उपलब्ध है प्रश्न की बात यह है कि यह घटना कैसे हुई क्या कॉलेज संचालक या स्टाफ का इसमें कोई योजना निहित है या छात्रा द्वारा तथाकथित प्रकार बनाई कोई योजना है।

Back to top button
error: Content is protected !!