
पीलीभीत। पूरनपुर के गोपालपुर क्षेत्र में बन रहे टाइगर रेस्क्यू सेंटर का शनिवार दोपहर बाद वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने हकीकत परखी। गुणवत्ता को परखने के साथ शेष बचे कार्य को समय से पूरा कराने के डीएफओ निर्देश दिए। पूरनपुर क्षेत्र के गोपालपुर कंपाटमेंट एक में सामाजिक वानिकी के क्षेत्र में टाइगर रेस्क्यू सेंटर बनाया जा रहा है। पांच हेक्टेयर दायरे में बन रहे रेस्क्यू सेंटर में बाघ और तेंदुओं के रखने के लिए विभिन्न इंतजाम किए जा रहे हैं। चार चरणों में कार्य पूरा होना है। शनिवार को वन मंत्री लखीमपुर दौरे से लौटते समय निर्माणाधीन रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। वन मंत्री ने पूरे हो चुके कार्य की स्थिति देखी। योजना से संबंधित डीएफओ मनीष सिंह से जानकारी जुटाई। शेष कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान सामाजिक वानिकी प्रभाग के डीएफओ भरत कुमार डीके, एसडीएम अजीत प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।