A2Z सभी खबर सभी जिले की

बिलासपुर मंगला क्षेत्र में चल रहा अवैध प्लाटिंग का खुला खेल….

(मनीष कौशिक):बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में भूमाफियाओं का मनमानी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई बार कार्रवाई होने के बावजूद, ये भूमाफिया बेखौफ होकर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं और लोगों को खुलेआम प्लॉट बेच रहे हैं – वो भी बिना किसी वैध अनुमति के।

ऐसा ही एक ताज़ा मामला सामने आया है मंगला क्षेत्र में, जहां मंगला बस्ती से धुरिपारा मार्ग पर एक ज़मीन को घेराबंदी कर उसमें गेट लगाया गया है। वहां ज़मीन को टुकड़ों में काट कर लोगों को बेचने का काम हो रहा है – वो भी बिना टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (T&CP) और रेरा की अनुमति के।

यह पूरी प्रक्रिया अवैध है, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौन हैं। वार्ड के पार्षद से जब इस मामले में बात की गई, तो उन्होंने राजस्व अधिकारी से रिकॉर्ड लेने और कलेक्टर से लिखित शिकायत करने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया।

बड़ा सवाल यह है कि जब अधिकारियों और पार्षदों को इस अवैध प्लाटिंग की जानकारी है, तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? क्या प्रशासन की चुप्पी, इस गोरखधंधे में मिलीभगत का संकेत है?

तो क्या बिलासपुर में नियमों को ताक पर रख कर कालोनियां बसाई जाएंगी? क्या आम जनता ऐसे फर्जी प्लॉटों में निवेश कर अपने भविष्य को खतरे में डालेगी? हम आपसे अपील करते हैं – ज़मीन या प्लॉट खरीदने से पहले सभी वैध दस्तावेजों की जांच ज़रूर करें।

Back to top button
error: Content is protected !!