
✍️अजीत मिश्रा✍️
दुबौलिया -बस्ती (यूपी)
किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
बस्ती 3 मई 25.
दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैरागल गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां अपनी मां के साथ ननिहाल आई 15 वर्षीय किशोरी का शव घर के दूसरे तल पर बने कमरे में पंखे से लटकता मिला। किशोरी का पैर नीचे बेड पर मुड़ा हुआ था, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही दुबौलिया पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका जागृति उर्फ डाली (15 वर्ष), पुत्री राम जियावन निवासी हरैया थाना धर्मसिंघवा, जनपद संत कबीर नगर, करीब एक माह पूर्व अपनी मां पुष्पा देवी और 12 वर्षीय छोटी बहन लक्ष्मी के साथ बैरागल गांव स्थित अपने ननिहाल आई थी। जागृति के नाना जगन्नाथ तिवारी (85) की पत्नी प्रभावती देवी की तबीयत खराब थी, जिन्हें देखने यह परिवार यहां आया हुआ था।
मृतका की मां पुष्पा देवी ने बताया कि शुक्रवार की शाम सभी लोग रोज की तरह खाना खाकर सोने चले गए। जागृति भी ऊपर बने कमरे में सोने चली गई थी। सुबह जब काफी देर तक वह नहीं उठी तो पुष्पा देवी उसे जगाने गईं। देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। परिवार के लोग परेशान हो उठे। किसी तरह दूसरे कमरे की छत से होते हुए खिड़की के पास जाकर देखा तो जागृति का शव छत में लगे पंखे से लटका हुआ था।
घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फारेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। परिवार में मातम का माहौल है। मृतका चार बहनों में तीसरे नंबर की थी।
पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। गांव में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है।