
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी तेज, दरभंगा में स्वीप कोर कमिटी की अहम बैठक सम्पन्न
दरभंगा, 5 मई 2025 |
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर दरभंगा में चुनावी तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में स्वीप कोर कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार ने की, जो जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजीव रौशन के निर्देशानुसार बुलाई गई थी।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) की कार्य योजना तैयार करना और पिछले चुनाव में कम मतदान वाले क्षेत्रों में सुधार के लिए रणनीति बनाना रहा। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जिन बूथों पर वोटिंग प्रतिशत कम रहा, वहां विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। लक्ष्य है — शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना।
उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि कार्य योजना की नियमित समीक्षा की जाए और अगली बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) व सीडीपीओ (CDPO) को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। उन्होंने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती चांदनी सिंह, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्रा, प्रियंका कुमारी, और जीविका की डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आगामी चुनाव में Bihar Assembly Election 2025 को सफल व लोकतांत्रिक बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
निष्कर्ष:
जिला प्रशासन दरभंगा ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि इस बार मतदाता जागरूकता को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। SVEEP के माध्यम से हर मतदाता तक पहुंचने का लक्ष्य है ताकि लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत हों।