
संस्था के निदेशक खगेंद्रकांत सैनी ने बताया कि इस पार्टी का उद्देश्य छात्रों को उत्साहित करना है ताकि उनमें सृजनात्मक का विकास हो तथा वे शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय प्रदर्शन कर सकें। इस मौके पर विद्यालय की नेशनल खिलाड़ी वंदना मीणा को सम्मानित करते हुए विद्यालय के समस्त प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर ललिता सैनी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उदघोषित करते हुए नारी सशक्तिकरण पर बल दिया।