
वैदिक सनातन विधि से यज्ञ में आहुतियां देकर मनाया जन्मदिन
फरीदपुर (बरेली)। कस्बा के मोहल्ला मठिया निवासी प्रशान्त कुमार आर्य का जन्म दिन सनातन विधि से यज्ञ में आहुतियां देकर पिता रामनिवास आर्य ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर आर्य समाज फरीदपुर के प्रधान विजय बहादुर गौड़ ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा में आर्य समाज बीज की भांति प्रचार कार्यक्रम चलाकर समाज को जागृत कर रहा है। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बरेली के उप प्रधान रामनिवास आर्य ने कहा कि बेटियों ने दयानंद सरस्वती, महात्मा बुद्ध, भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, कर्ण और अर्जुन जैसे वीरों को जन्म देकर धर्म की रक्षा की। आज बेटियों को आर्य समाज के सत्संग से आचरणवान गुणवान बनानें की प्रेरणा दी जा रही है। वरिष्ठ समाज सेवी व पत्रकार अमित कुमार सिंह तोमर ने कहा कि आर्य समाज द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है वर्तमान में केक काटना आदि कार्य करना जो प्रचलन में है उसको बंद करना होगा। यज्ञ हमारी प्राचीन ऋषि परंपरा है यज्ञ की आवश्यकता है हमें यज्ञ परम्परा को बनाए रखना है। यज्ञ में श्याम लाल आर्य, प्रेम शंकर आर्य, कृष्ण पाल सिंह आर्य, बृजानन्द, गुड्डी देवी, सत्यवती, केहरी सिंह आदि उपस्थित धर्म प्रेमियों ने आहूतियां प्रदान कर धर्म लाभ लिया।