A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगुनामध्यप्रदेश

किराना दुकानदार महिला और बेटे से मारपीट, आरोपियों ने छीना मंगलसूत्र और लूटा 5,000 सीसीटीव्ही में कैद हुई वारदात

गुना | शहर की श्रीराम कॉलोनी में स्थित एक किराना दुकान पर बीती रात करीब 9 बजे एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां कुछ युवकों ने दुकान संचालिका महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और लूटपाट कर फरार हो गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़ता रेखा अहिरवार अपने बेटे राजा के साथ अपने ही घर में संचालित सोनू किराना नामक दुकान पर बैठी थीं। तभी कॉलोनी में रहने वाले निखिल धारू, लक्की कोरी, अंशुल धारू और अन्य 5-6 युवक वहां पहुंचे और बेटे राजा से उधार में सामान न देने की बात पर विवाद करने लगे। विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। आरोपियों ने राजा को दुकान से बाहर खींचकर उसके साथ लात-घूंसे और थप्पड़ों से जमकर मारपीट की। जब मां रेखा अहिरवार ने बेटे को बचाने की कोशिश की, तो उन्हें भी गले से पकडक़र बाहर खींचा गया और धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की गई। इस दौरान आरोपियों ने महिला का मंगलसूत्र छीन लिया। पीडि़ता के अनुसार, जब वह जान बचाकर दुकान के भीतर भागीं, तो निखिल धारू ने दुकान में रखी कांच की बरनी उठाकर उनके सिर पर फेंककर मारी, जो उनके हाथ पर लगी और उनकी उंगली कट गई, जिससे खून बहने लगा। इसी दौरान आरोपियों ने दुकान में रखे सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और गल्ले में रखे 5,000 नगद निकालकर भाग गए। घटना की जानकारी के तुरंत बाद रेखा अहिरवार कोतवाली थाना गुना पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने मामला गंभीर होने के बावजूद केवल खानापूर्ति करते हुए सामान्य धाराओं में एनसीआर दर्ज कर दी। जबकि इस घटना में महिला के मुताबिक उन्हें लगभग 30 से 35 हजार का नुकसान हुआ है। पीडि़ता ने अब पुलिस अधीक्षक गुना से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की।

Back to top button
error: Content is protected !!