
देवबंद:-* नगर पालिका परिषद देवबंद का 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर इरशाद मलिक पत्थर वाले के निवास स्थान पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड सभासद वाजिद मलिक को सम्मानित करते हुए इरशाद मलिक ने कहा की वाजिद भाई एक विकास पुरुष इंसान है जो अपने ही नहीं दूसरों वार्डों के लोगों का भी कार्य करते हैं इस मौके पर सभासद वाजिद मलिक ने बताया कि देवबंद को काफी समय के बाद ऐसा विकास पुरुष अध्यक्ष मिला है जिसके साथ काम करने में मजा आ रहा है और सभासद वाजिद मलिक ने लोगों से यह भी वादा किया आने वाले 1 साल में इतना काम अपने वार्ड में कर देंगे जितना पिछले दो सालों में भी नहीं दे पाया सभासद वाजिद मलिक ने इस कार्यक्रम के आयोजक इरशाद मालिक एवं शमशाद मलिक का आभार व्यक्त किया