
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक✍️
Mandla MP Newsथाना कोतवाली पुलिस के शराब के अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही, 14 पेटियों में रखी कुल 126 लीटर अग्रेजी शराब एवं बोलेरो वाहन को पुलिस ने किया जब्त
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं शराब के अवैध रुप से परिवहन के संबंध में प्राप्त सूचना पर लगातार कार्यवाही की जा रहीं हैं। इसी तारत्म्य में आज शराब के संबंध में प्राप्त सुचना पर कार्यवाही करते हुए बोलेरो कार में 14 पेटियों में रखी 126 लीटर अंग्रेजी शराब तथा बोलेरो वाहन जब्त कर दो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
घटना का विवरण- आज दिनांक 14 मई 2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मिली सुचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान द्वारा टीम को रैड कार्यवाही हेतु लगाया गया। थाना कोतवाली टीम द्वारा बताये गये सफेद रंग की बलैरो वाहन जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे, को गौशाला के पास मंडला-डिंडौरी रोड पर ट्रेप कर रोकने में सफलता प्राप्त की गई। वाहन की तलाशी लेने पर उक्त चार पहिया वाहन में 07 नग खड्डे की पेटी अंग्रेजी जीनियस कम्पनी की शराब, 02 नग खड्डे की पेटी में अंग्रेजी मैगडाल रम, 05 नग खड्डे की पेटी में अंग्रेजी गोवां कंपनी की शराब इस प्रकार कुल 14 पेटियों में कुल 126 लीटर अग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 81 हजार रुपये है, गांडी में अवैध रूप परिवहन करते हुए पाया गया। आरोपी मनोज नामदेव पिता राजकुमार नामदेव निवासी बुधवारी मंडला से उक्त शराब एवं शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहन सफेद रंग की बौलेरो कार एमपी51जेडसी6498 जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख है जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से थाना कोतवाली मंडला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही के दौरान फरार दुसरे आरोपी अस्सु उर्फ आशिष निवासी पठाव मंडला की तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में टीम द्वारा की गयी जिसमें सहायक उप निरीक्षक भुवनेश्वर वामनकर, इडपाचे, आरक्षक सुन्दर, दिपांशु जंघेला, शेखर बनोठे शामिल रहें, उक्त कार्यवाही में सुरेश भटेरे व सूर्यचंद बघेल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।