A2Z सभी खबर सभी जिले की

आजाद समाज पार्टी की बैठक हुई आयोजित

सरमथुरा

उपखंड के ग्राम आगई में आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी की कार्यकर्ता मीटिंग आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता  चंद्रशेखर मौर्य (संस्थापक सदस्य आजाद समाज पार्टी, पूर्व प्रदेश महासचिव आजाद समाज पार्टी, मुख्य प्रभारी धौलपुर,करौली और सवाई माधोपुर)  ने की, मीटिंग में आजाद समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथ की जिम्मेदारी दी गई और पूरे जिले में बूथ कामेटियाँ बनाने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई, बसेड़ी विधान सभा की बूथ कमेटियों की जिम्मेदारी सरदार सुरेश सिंह (पूर्व जिला प्रभारी धौलपुर आसपा), अजय सिंह (पूर्व तहसील अध्यक्ष सरमथुरा) और गौरव  को, धौलपुर विधानसभा की विनोद जयसवाल (पूर्व जिला उपाध्यक्ष धौलपुर) और नरेश कुमार  को, बाड़ी विधानसभा की राहुल सोलंकी (पूर्व जिला अध्यक्ष भीम आर्मी और सत्यवीर

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

को दी गई। साथ ही पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए चंद्रशेखर मौर्य ने आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड० चंद्र शेखर आज़ाद  के संदेश को धौलपुर के कार्यकर्ताओं तक पहुँचाया और आगामी चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही सर्व सम्मति से बचन सिंह को युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष धौलपुर नियुक्त किया गया। मीटिंग में उग्रसैन डीलर (पूर्व विधान सभा प्रभारी बसेडी भीम आर्मी), मंगल सिंह (ग्राम अध्यक्ष तरवा आसपा), अमर सिंह (ग्राम अध्यक्ष रेहरई आसपा), एलम सिंह, सत्यभान, अमित, रघुराज, देवसिंह, कृष्णा, विवेक, शिवराम, मोहित, रामवीर, भगवान लाल, रामबाबू, संतराम, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!