
[contact-field label="Name" type="name" required="true"/][contact-field label=”Email” type=”email”अवैध देशी कट्टा 315 बोर सहित एक गिरफ्तार
लोकेशन सरमथुरा
रिपोर्ट विष्णु कुमार सोनी
लोकेशन सरमथुरा
रिपोर्ट विष्णु कुमार सोनी
सरमथुरा
जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहराना के निर्देशन में जिले भर में चलाए जा रहे अवैध हथियार रखने वाले के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत आंगई थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुलजिम राम अवतार उर्फ ओतार पुत्र राम प्रसाद जाती गुर्जर निवासी बिरजा थाना आंगई को चार पुलिया के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हे साथ ही पुलिस ने उक्त मुलजिम के कब्जे से एक अवैध कट्टा 315 बोर को भी जब्त करते हुए उक्त मुलजिम के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी किया है कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा,सत्येंद्र कुमार,नटवर सिंह सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे