
अवैध खनन के खिलाफ आँगई पुलिस की बड़ी कार्रवा
लोकेशन सरमथुरा
रिपोर्ट विष्णु कुमार सोनी
सरमथुरा
पुलिस अधीक्षक सुमित महेरडा के निर्देशन में इन दिनों आँगई पुलिस ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अभियान चला रखा है। जिसके तहत पुलिस टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थर खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर मय कम्प्रेशर ड्रिल मशीन , दो लोहे की रोड़ एवं 40 फुट कम्प्रेशर पाइप को जब्त करने में सफलता हासिल की है ।पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। आँगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम धौलपुर से सूचना प्राप्त हुई कि आँगई क्षेत्र धौंध रोड़ के पास पत्थर की खान में मशीनों के द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है । सूचना के आधार पर पुलिस थाने पर टीम का गठन कर उक्त स्थान पर छापामार कार्रवाई की गई ।जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर मय कम्प्रेशर ड्रिल मशीन , दो लोहे की रोड़ एवं 40 फुट कम्प्रेशर पाइप को जब्त करने में सफलता हासिल की। कार्रवाई के दौरान आरोपी चालक राम अवतार मीणा निवासी मुंडपुरा को मौके से गिरफ्तार कर लिया । एवं पुलिस ने जब्त वाहनों को थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। आँगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। एवं अवैध खनन के खिलाफ धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान आँगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा सहित थाने का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।