A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोरियाछत्तीसगढ़

*सोनहत सालाना उर्स की तैयारियां जोरों पर 2 जून को संदल,3 एवं 4 जून को कव्वाली का प्रोग्राम पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह होंगी मुख्य अतिथि*

कोरिया – विकासखण्ड मुख्यालय सोनहत स्थित बाबा भोलनशाह के मजार में सालाना उर्स कार्यक्रम की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है, उर्स एवं मजार कमेटी के सदस्य उर्स की तैयारियों में जुट गए हैं, उल्लेखनीय है सालाना उर्स कार्यक्रम परंपरागत तरीके से हर वर्ष सोनहत मजार स्थल पर किया जाता रहा है उसी तारतम्य में इस साल भी आयोजन किया जाना है। 

2 जून को चढ़ेगी चादर

सर्व धर्म का प्रतीक बाबा भोलनशाह के मजार पर 2 जून को चादर चढ़ाने का कार्यक्रम तय किया गया है उर्स कमेटी के सदस्यों ने बताया कि भोलनशाह बाबा के मजार पर कई राज्यो और छत्तीसगढ़ के कई जिलों से हजारों लाखों की संख्या में लोग चादर चढ़ाने आते हैं यहां पर भक्तों को मुरादे पूरी होती हैं, चादर के कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं ।

विधायक रेणुका सिंह होंगी मुख्य अतिथि

उर्स कमेटी के सदस्यों से मिली जानकारी अनुसार 2 जून को चादर एवं 3 व 4 जून को कव्वाली का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे विधायक रेणुका सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी वही विधायक भैयालाल राजवाड़े एवं भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी एवं सरपंच मनमती सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे साथ ही क्षेत्र के सभी जनपद एवं जिला पंचायत के सदस्यों सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हॉगा

Back to top button
error: Content is protected !!