हरदोई ▶️ ट्रैफ़िक पुलिस ने ई रिक्शा को पकड़कर भेजा थाने, देर शाम थाने के सिपाही ने 3 हजार रुपये लेकर ई रिक्शा को छोड़ा,
▶️ ट्रैफ़िक पुलिस ने पीड़ित से की पूछताछ,पीड़ित चालक युवक ने 3 हजार लेकर छोड़े जाने की बताई बात ▶️ सड़क दुर्घटना में ऑटो डंभर की टक्कर, से लोगों की मौत से जनपद में हड़कम्प मचा था ▶️ एसपी हरदोई ने पूरे जनपद में बिना हेलमेट, व ओवर लोड सवारी, बैठने वाले 3पहिया वाहनों पर शक्ति के साथ पालन कराने का निर्देश दिया था ▶️ तब जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा, एसपी के निर्देशों पर फेर रहे पानी, माधोगंज थाने का मामला
नगर पुलिस अधीक्षक गया द्वारा पुलिस उपाधिछक यातायात के कार्यालय का वार्षिक niriksha
20/05/2025
मुरादाबाद में 5 कपड़ा गोदाम में भीषण आग : 2 किमी दूर से दिख रहा धुएं का गुबार; फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर मरादाबाद | अभी
20/05/2025
UP: मुरादाबाद में डेढ़ करोड़ के बंद हो चुके नोट बरामद, सीतापुर का सिपाही समेत तीन गिरफ्तार, इसमें एक दिव्यांग
20/05/2025
श्री विश्वकर्मा छात्रावास शिलान्यास 7 जून को
20/05/2025
महेवा जिलाधिकारी इटावा शुभ्रांत कुमार शुक्ला के आदेशानुसार एवं जिला दिव्यागजन अधिकारी के निर्देशन में ब्लॉक सभागार महेवा में दिव्यांग जनों को जरूरी उपकरण प्रदान करने हेतु एक शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया जिसमें ब्लॉक क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों से सेकडो की संख्या में दिव्यांग मौजूद रहे । जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त डॉ विष्णु मल्होत्रा द्वारा शिविर में आए हुए दिव्यागजनो का परीक्षण भी किया गया तथा सहायक स्टाफ द्वारा प्रपत्रों को चेक करके जरूरत के अनुसार उपकरण प्रदान करने हेतु सूची हेतु तैयार की । वहीं शिविर का शुभारंभ करते हुए खंड विकास अधिकारी महेवा यदुवीर सिंह ने कहा कि सरकार दिव्यांग जनों के हित के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है दिव्याग्यजनों के लिए पेंशन ,आवास सहित जरूरी उपकरणों को भी प्रदान कर रही है तथा कृत्रिम अंग भी दिए जा रहे है । वहीं इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया ,सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण आशीष कुमार ,सहित दिव्यागजन अधिकारी रोहित शर्मा ,ओमप्रकाश सहित शिक्षा विभाग के भी लोग मौजूद रहे।
20/05/2025
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले,
20/05/2025
विद्युत फीडर के किसानों को पर्याप्त विद्युत सप्लाई न मिलने से उनकी फसलें सूखे की मार झेल रहीं हैं l
20/05/2025
शाहगंज को मिली पहली महिला रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर
20/05/2025
महेवा आज दिनांक 19.05.2025 को मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति महेवा की
20/05/2025
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सी एच सी का किया औचक निरीक्षण
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!