
जावरा —क्षेत्र में विद्युत वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी सहित बिजली विभाग से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने जावरा के एमपीईबी कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद मंडल अधिकारियों को ज्ञापन देकर बिजली समस्याओं को जल्द दूर कर उपभोक्ताओं को राहत देने की मांग की गई। प्रातः 11 बजे नीतिराज सिंह, किसान नेता डीपी धाकड़ के नेतृत्व में कांग्रेसी एमपीईबी कार्यालय के गेट के बाहर एकत्रित हुए। तत्पश्चात यहां से पैदल ही नारेबाजी करते हुए अधीक्षण यंत्री के ऑफिस की ओर रवाना हुए। जहाँ मंडल अधिकारियों को कांग्रेस नेताओं ने बिजली के मुद्दे पर जमकर खरी खोटी सुनाई। डीपी धाकड़ ने रोष व्यक्त करते हुए सवाल उठाया कि जब बिजली विभाग उपभोक्ता से पूरा पैसा वसूल रहा है तो फिर सेवा में कमी क्यों ? उन्होंने कहा कि मंडल सालभर ही मेंटेनेंस के नाम पर नाटकबाजी करता रहता है। भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है। बिजली के आने जाने का समय तय नहीं है। भारी भरकम बिजली के बिल उपभोक्ताओं को थमाए जा रहे हैं। अन्य वक्ताओं ने भी मंडल अधिकारियों को बिजली समस्या पर आड़े हाथों लिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर असलम मेव, वरुण क्षोत्रिय, गुड्डू पठान, अन्नपूर्णा पवार, उबेद अंसारी, जगदीश सोलंकी, मुबारक मामा, दिनेश नायमा, असलम कुरैशी, महेश शर्मा, दानिश सिद्दीकी, यूसुफ पठान, रहीम चाचा आदि उपस्थित रहे|
कांग्रेस कार्यकर्ताओंं मेंदिखी फुट
जनहित के मामले में भी कांग्रेस में फूट नजर आई। बिजली समस्याओं को लेकर एमपीईबी कार्यालय के घेराव के मामले में चुनिंदा कांग्रेसी यहां पहुंचे। जबकि बिजली उपभोक्ताओं की ज्वलन्त समस्या को देखते हुए कांग्रेसियों को पूरी ताकत से प्रदर्शन करना चाहिए था। कांग्रेस के नाम पर राजनीति कर अपना उल्लू सीधा करने वाले लोग वक़्त आने पर जनता को क्या जवाब देंगे? यह विचारणीय प्रश्न है।