A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

शालिनी सिंह पटेल ने भीषण गर्मी और बिजली संकट पर खोला मोर्चा, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

शालिनी सिंह पटेल ने भीषण गर्मी और बिजली संकट पर खोला मोर्चा, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

बांदा

जनता दल यूनाइटेड (उत्तर प्रदेश) की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने भीषण गर्मी और विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था को लेकर बांदा जिला प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने जिलाधिकारी को एक विस्तृत ज्ञापन भेजकर जनपदवासियों को तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की है।

शालिनी सिंह पटेल ने कहा है कि बांदा जनपद इस समय विकट गर्मी की चपेट में है—तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है। ऐसे में जब नागरिकों को राहत की सबसे ज्यादा जरूरत है, तब विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित हो रही है। रात्रिकालीन समय में बिजली कटौती ने छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को बेहद मुश्किल हालात में डाल दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की कार्यशैली में न पारदर्शिता है, न ही जवाबदेही। लोग सोशल मीडिया पर अपनी व्यथा खुलकर साझा कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं।

ज्ञापन में की गई प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

  1. प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर नि:शुल्क पेयजल वितरण केंद्र स्थापित किए जाएं।

  2. नगर पालिका परिषद जल टैंकरों द्वारा बाजारों और सड़कों की सिंचाई कराए, ताकि तापमान का प्रभाव कम हो सके।

  3. विद्युत विभाग को निर्देशित किया जाए कि रात्रिकालीन विद्युत आपूर्ति की सघन निगरानी करे और किसी भी बाधा की स्थिति में जनता को तत्काल सूचना दे।

  4. ट्रांसफार्मरों, लाइन व उपकरणों की तत्काल जांच और मरम्मत सुनिश्चित कराई जाए।

शालिनी सिंह पटेल ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन को लू और गर्मी से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरूक करने के लिए विशेष निर्देश जारी करने चाहिए।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस संकट की घड़ी में निष्क्रिय रहा, तो जनता का आक्रोश सड़कों पर उतरने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने अपेक्षा जताई है कि जिलाधिकारी तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक राहत कार्य सुनिश्चित करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!