A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

कामधेनु सुरभि महायज्ञ यज्ञ में हो रहे प्रतिदिन अनेक धार्मिक आयोजन गोमाता को चढ़ाई जा रही चुनरी

 

 

धार जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट

सरदारपुर। तहसील की श्री गोपालकृष्ण गौशाला धाम खूंटपला में ग्यारह दिवसीय ग्यारह कुंडीय श्री कामधेनु सुरभी महायज्ञ , भगवान राधाकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन महायज्ञ में आहुतियां दी जा रही है साथ ही रात्रि में धार्मिक आयोजन भजन कीर्तन के साथ ही सुंदरकांड व अन्य आयोजन चल रहे है। प्रतिदिन गौमाता को चुनरी ओढ़ाई जा रही है। नगर पत्रकार संघ बरमंडल , मां भवानी महिला मंडल बरमंडल , सहित अन्य गौभक्तों द्वारा चुनरी ओढ़ाई गई। सोमवार को मां सरस्वती के वरद पुत्र पंडित कमलकिशोर जी नागर का गौशाला में आगमन हुआ। पंडित कमलकिशोर जी नागर के मुखारविंद से एक दिवसीय सत्संग में बड़ी संख्या में गौभक्त मौजूद थे। वही मंगलवार रात्रि में भव्य सुंदरकांड पाठ किया गया। बुधवार को बालिकाओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम व गरबा रास की प्रस्तुतियां दी गई। 24 मई को रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रतिदिन बड़ी संख्या में गौभक्त भाग ले रहे है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!