A2Z सभी खबर सभी जिले की

सुरक्षा व्यवस्था को सुद्दीढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा 26-27की देर रात पुलिस कण्ट्रोल रूम का औचक निरिक्षण किया गया l

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा दिनांक 26-27.05.2025 की देर रात पुलिस कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पेट्रोलिंग टीमों, डायल-112, वायरलेस नेटवर्क की कार्यक्षमता और सूचना संप्रेषण की प्रभावशीलता की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की तत्परता, कर्तव्यनिष्ठा और सतर्कता का मूल्यांकन किया। उन्होंने उनके समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में और अधिक सतर्क एवं प्रभावी बनने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने पर उसे शीघ्रता से संबंधित थानों और उच्च अधिकारियों तक पहुँचाया जाए, जिससे संभावित खतरों को समय रहते रोका जा सके और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!