
डीडवाना-कुचामन जिले के जिला स्तरीय मुख्यालय पर सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत सहयोग कॉलेज डीडवाना में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सहयोग कॉलेज डीडवाना के सहयोग से संस्थान में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को नशे से होने वाले नुकसान एवं बिमारियों से पोस्टर बनाकर लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में संस्था के सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान उषा पुनियां, द्वितीय स्थान पूजा तथा तृतीय स्थान सहीराम ने प्राप्त किया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने युवाओं को नशे से दूर रहने एवं नशा नहीं करने की जानकारी दी गई। साथ ही नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।