
उप मुख्यमंत्री करेंगे राममंदिर के महानायक बाबू कल्याण सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण
12 जून को पौशाला रुदौली के पास होगा कार्यक्रम
Vande bharat live tv news
रुदौली /अयोध्या।
आज के युग में जहाँ लोग छोटे छोटे पदों पर आसीन होने के लिए अपनी अस्मिता और मान – सम्मान से समझौता कर लेते है वही उत्तर प्रदेश जैसे देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी को छोड़ दिया परन्तु अपनें और पार्टी के सिद्धांतो और वसूलों से समझौता नहीं किया ऐसा महान चरित्र था राममंदिर के असली महानायक पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कल्याण सिंह जी का जिन्होंने कुर्सी की परवाह किये बिना अपनें अडिग फैसलों पर कायम रहे जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप तत्कालीन केंद्र की सत्ता में सत्तासीन कांग्रेस सरकार नें उत्तर प्रदेश सहित चार भाजपा शासित राज्यों की सरकारों को बर्खास्त कर दिया था, 12 जून बृहस्पतिवार को बाबू कल्याण सिंह की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मा. केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के तौर पर रुदौली विधायक मा. रामचंद्र यादव पौशाला रुदौली आ रहे है रुदौली बिधानसभा के सभी सम्मानित पार्टी कार्यकर्ताओ, समर्थको और मतदाता भाइयो बहिनों से सादर अनुरोध है कि कार्यक्रम में भारी भीड़ के साथ उपस्थित होकर ऐतिहासिक और साहसिक कार्यों की बदौलत इतिहास में अपना स्वर्णिम नाम दर्ज कराने वाले महामानव बाबू कल्याण सिंह जी की प्रतिमा स्थापना में शामिल हों।