
2022 से पहले की दोहरी डिग्री भी अब
मान्य, यूजीसी ने बदला फैसला
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बड़ा निर्णय लेते हुए स्पष्ट किया है कि यदि किसी छात्र ने वर्ष 2022 से पहले भी एक साथ दो डिग्रियां प्राप्त की हैं, और वे डिग्री कोर्स विश्वविद्यालय की काउंसिल या संबंधित आयोग की अनुमति से संचालित हुए थे, तो अब वे डिग्रियां मान्य होंगी।
यूजीसी ने 13 अप्रैल 2022 को एक साथ दो डिग्री करने की अनुमति दी थी, लेकिन तब यह शर्त रखी थी कि इससे पहले की दोहरी डिग्रियां अमान्य मानी जाएंगी। इस फैसले के बाद देशभर के कई छात्रों और विश्वविद्यालयों ने आपत्ति जताई थी और आयोग को बताया था कि उन्होंने सभी नियमानुसार मंजूरी लेकर ये कोर्स किए थे।
इन आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने 3 अप्रैल 2025 को अपनी बैठक में निर्णय लिया कि 2022 से पहले भी, यदि दो कोर्स विश्वविद्यालयों ने नियमानुसार स्वीकृत किए थे, तो उन्हें मान्यता दी जाएगी। इससे हजारों छात्रों को राहत मिलेगी और उनकी पढ़ाई अब व्यर्थ नहीं मानी जाएगी.