
आजमगढ़ थाना गंभीरपुर क्षेत्र के हुसेपुर गांव निवासी रामलाल अपने पुत्र की शादी सरायमीर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के महेंद्र यादव की पुत्री के यहां बारात लेकर गए शाम को विवाह का रस्म चल रहा था उधर डीजे पर गाना बज रहा था इसी बीच कुछ लोगों ने डीजे बंद करवाने पहुंचे और घराती और बाराती के बीच में कहा सुनी होने लगा मामला आगे बढ़ गया इस पर घराती पछ ने बरातियों को लाठी डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे जिससे दूल्हे का भाई संदीप प्रदीप पुत्र रामलाल और सोनू और विश्वजीत चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए मामला आगे बढ़ता देख गांव के किसी व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी पुलिस द्वारा समझा बूझकर मामले को शांत किया गया इधर महेंद्र ने अपने ही गांव के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया
[yop_poll id="10"]