
जिल्हा प्रतिनिधी:-डॉ.पंजाबराव खाडे.!
अकोला सब डिवीजन,सार्वजनिक बांधकाम विभाग के कार्यालय मे हर बार अधिकारी का दर्शन लेना बडी बात है ! एक बार भगवान मील सकते है ! पर अधिकारी महोदय नही ! गौर मतलब यह है ,! अकोला शिवणी उपनगर से राष्ट्रीय महा्मार्ग क्रं.6 का बायपास का काम 2003 मे हुवा, बादमे 2023-24 मे पदरी रोड का काम रोड प्राधिकरण द्वारा पुरा कीया गया है ! उसके बाद रखरखाव की जूम्मेदारी सरकार द्वारा सार्वजनिक बांधकाम विभाग को दी जाती है ! लेकीन जबसे रोड का निर्माण कार्य पुरा हूवा है!कभी भी सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारी महोदय के दर्शन हूवे नही ! उपनगर शिवणी से औद्योगिक परिसर की और जाने वाले रोड समीप टनल के आसपास अतिक्रमण बढ जनता के जान माला को हाणी पहुच रही है,! कही पर पाणी के बहाव के कारण रोड ही ढय गया है!कही छोटे पुलीया के पास कुदरत का पाणी निसरा की व्यवस्था न होनेसे कटघर टुट रहे है ! पर सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारी के कान पर जु तक नही रेंगती है ! मा मुख्यमंत्री साहब ने पुरे विभाग को चपत लगाई थी पर कुछ फरक नजर नही आरहा है ! ईस पर लगता है जनता के खुन,पसिने का पैसा ईन सफेद हाथीयों पर क्यो उडाया जा रहा है ! ऐसी सरकार की क्या मजबुरी है ! जो ईस विभाग पर सालाना अरबो रुपये खर्चा करने के बावजुद नियंत्रण नही ! यह सवाल हर जनता के बांशिदें के मन मे हर बार,बार बार उठ रहा सवाल है !