A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

शौचालय निर्माण में हो गया खेला , लगा आरोप, वर्ष 2022 से अधूरी पड़ी योजनाएं

शौचालय निर्माण में हो गया खेला , लगा आरोप, वर्ष 2022 से अधूरी पड़ी योजनाएं

कुशीनगर । जिले के दुदही विकास खंड अंतर्गत जंगल लाला छपरा में शौचालय निर्माण को लेकर भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2022 से अब तक शौचालय निर्माण के नाम पर सरकारी धन की जमकर बंदरबांट हुई, लेकिन धरातल पर अधिकांश शौचालय अधूरे हैं या केवल कागजों में ही बने हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि कई लाभार्थियों के नाम पर शौचालय निर्माण की धनराशि तो निकाल ली गई, लेकिन निर्माण कार्य या तो शुरू ही नहीं हुआ या महज दिखावे के लिए एक गड्ढा और कुछ ईंटें रख दी गईं। वहीं कुछ शौचालय बिना दरवाजे, पानी की सुविधा और टंकी के ही पूरे दिखा दिए गए।
आवेदको द्वारा आवेदन करने के बाद आवेदको के खाते में सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि 12000 तो भेजी गई लेकिन संबंधित अधिकारियों के मिली भगत से या तो पैसे का बंदरबांट कर लिया गया या आवेदक द्वारा शौचालय का निर्माण ही नही कराया गया ।
ऐसे बहुत मामले सामने आ रहे जिसमे आवेदको द्वारा बताया गया है की पहली किस्त 6000 की मिली जिसे ग्राम स्तर से लेकर ब्लाक स्तर के जिमेददारो द्वारा खाते से पैसे को निकलवा कर बंदरबाट कर लिया गया।
कई आवेदक इस शर्त पर बताने को तैयार हुए की नाम का खुलासा नही हो, आश्वासन देने के बाद गांव के कई लोगो ने बताया कि 6000 रुपए में शौचालय निर्माण संभव नहीं है,12000हजार रुपए प्रोत्साहन राशि मिलने की बात पर ये आवेदको द्वारा बताया गया की सत्यापन के नाम पर 1000 रुपए लिए गए बाकी की राशि खाते से निकलवा लिया गया, ऐसे में 6000 रूपये में शौचालय बनाना संभव नहीं ।
ब्लाक स्तर से हुआ खेल
सोचने वाली बात ये है कि प्रथम किस्त आने के बाद कौन संबंधित अधिकारी ने जांच किया और रिपोर्ट लगाया की आवेदक द्वारा शौचलय का अर्द्ध निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिसे दूसरी किस्त दिए जाने का आदेश किया गया ।
अगर संबंधित अधिकारी ऐसे ही मनमानी करते रहे हो उत्तर प्रदेश  सरकार के महत्व कांछी युजनाओ का पलीता लगा जायेगा ।
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस गंभीर आरोप पर क्या कार्रवाई करता है या फिर ये मामला भी अन्य घोटालों की तरह फाइलों में ही दब कर रह जाएगा ।

Back to top button
error: Content is protected !!