
सोयत। सुसनेर के सिविल हॉस्पिटल में सोमवार की सुबह सोयत श्रेत्र के ग्राम कवराखेड़ी ग्राम की एक 19 वर्षीय महिला के शव को पोस्टमाडन के लिए लाया गया परिवार वालों का कहना है कि सोयत में एक प्राइवेट क्लिनिक पर पेट दर्द पर दिखाया था जिसके बाद डाक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाया गया तब से से महिला की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसी डाक्टर के पास ले कर गए तो उसने देखने से भी मना कर दिया 4 दिन प्राइवेट इलाज के बाद महिला की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिवार का आरोप है महिला की मौत डाक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से हुई है। महिला का सुसनेर सिविल हॉस्पिटल में पीएम के जारी है इस मौके पर एसडीओपी देवनारायण यादव, सोयत थाना प्रभारी सहित पुलिस जवान हॉस्पिटल में मौजूद थे।
वंदे भारत से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,, 7415389901
[yop_poll id="10"]