
इटावा:-श्यामल सेवा समिति के द्वारा समिति की सक्रिय सदस्य श्रीमती पूनम तिवारी के देहावसान होने पर समिति की अध्यक्ष श्रीमती श्यामला पांड़े व सचिव श्रीमती स्नेहा पांड़े के द्वारा एक शोकसभा का आयोजित की गयी। इस अवसर पर प्रो० पद्मा त्रिपाठी ने दिवंगत पूनम तिवारी के जीवन के बारे में बताते हुये कहा कि मृदुभाषी,स्नेही व व्यवहार कुशल सदस्य का अकस्मात विदा हो जाना समिति के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है।श्यामला पांडे ने भी समिति के प्रति उनके समर्पण भाव को याद करते हुए कहा कि सेवा कार्यों में उन्होंने सदैव अग्रणी भूमिका निभाई। श्रंद्धाजलि सभा में सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित करके उनके व्यक्तित्व को नमन किया।इस कार्यक्रम में समिति के सदस्यों में अंजना गुप्ता,संध्या बघेल,प्रीति सक्सेना,डा० चयनिका श्रीवास्तव, विमलेश चौधरी,अल्का शुक्ला, निर्मला शर्मा ,सोनम,किरण गुप्ता आदि की उपस्थिति रही।
राघवेंद्र सिंह इटावा. मो0-7617785808