
सुसनेर। नगर सहित ग्रामीण अंचल में हो रही तेज बारिश और गरज के बीच सुसनेर के पास माधव विलास पर खेत पर बोनी करते समय पेड़ के नीचे बैठे 4 युवाओं पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिसमें ग्राम लालकी के लखन सिंह पिता गोरधन सिंह 34 वर्ष और कमल सिंह पिता नैन सिंह 35 वर्ष की मौत हो गई वही विशाल पाटीदार, मानसिंह चौहान दो युवक घायल बताए जा रहे है दो मृत युवकों का सुसनेर के सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्डम किया जा रहा है।
वंदे भारत न्यूज से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,
7415389901
[yop_poll id="10"]