A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

फ्रंट लाईन वर्कर के साथ विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। अटल भूजल योजनांतर्गत सागर जिले के विकासखंड सागर में फ्रंट लाइन वर्कर के साथ विकासखंड स्‍तरीय प्रशिक्षण जन अभियान परिषद के सभागार में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एस एस अहिरवार वरिष्ठ भूजल विद एवम नोडल अधिकारी सागर की अध्‍यक्षता में किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम को आगे बढाते हुए समस्त वोलेंटियर्स के कार्य की समीक्षा की गई। सभी वॉलेंटियर्स को निर्धारित मासिक कार्य समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा सभी को पूर्ण ईमानदारी से अपने कार्य करने की समझाइश दी गई। साथ ही वॉलेंटियर की समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान किया गया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक के के मिश्रा एवम आईईसी एक्‍सपर्ट रामजी सिंह ठाकुर द्वारा सभी वोलेंटियर को ग्राम पंचायत स्‍तर पर प्रत्‍येक माह में चार जागरूकता बैठक विधिवत रूप से कर पंचायत आईडी के माध्यम से अटल जल एप्‍लीकेशन पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया गया। अटल जल एप पर सोशल एवेंट अपलोड करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं सभी पंचायतों से सफलता की कहानी हेतु जानकारी भेजने बोला गया। इस दौरान वॉलेंटियर द्वारा की जा रही त्रुटियों के बारे में बात की गई। डीपीएमयू से रविंद्र पाल सिंह रैना हाइड्रोजियोलॉजिस्ट द्वारा वॉलेंटियर को प्रत्येक माह 10 कुओं का भू जल स्तर,वाटर फ्लो मीटर तथा वर्षाकाल में प्रतिदिन के डाटा को समय पर एप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट करने हेतु कहा गया। जियो टैगिंग एवं फ्लो मीटर की रीडिंग मोबाईल एप्‍लीकेशन के माध्‍यम से अपडेट करने हेतु कहा गया। डीआईपी से राजेश जैन हाइड्रोजियोलॉजिस्ट द्वारा मोबाईल एप्‍लीकेशन में डेटा बेस जानकारी सही तरीके से संधारित करना एवं सभी को भूजल स्तर मापने का सही तरीका बताया गया डीआईपी से श्री सौरभ पाण्डेय कृषि विशेषज्ञ द्वारा रेनफॉल को मापना ओर अटल भूजल ऐप में अपडेट करने के साथ ही प्रत्येक माह वाटर फ्लो मीटर के डाटा को अपडेट करने की विस्तृत जानकारी दी गई। डीपीएमयू से लैब सहायक सुश्री कृति तिवारी एवं कपिल भारती द्वारा फील्ड टेस्टिंग किट के एवम उससे होने वाले सभी टेस्टों के बारे में विस्तार से समझाया। अंत में उपस्थित सभी वॉलेंटियर को वाटर टेस्टिंग किट का वितरण किया गया। इसी के साथ नोडल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर डीपीएमयू से नोडल अधिकारी के साथ साथ रविन्द्र पाल सिंह रैना हाइड्रोजियोलॉजिस्ट, श्री के आर कोरी उपयंत्री, लोकेश सोनी , सुश्री कृति तिवारी, कपिल भारती एवम डी आई पी से राजेश जैन हाईड्रोजियोलॉजिस्ट, सौरभ पाण्डेय कृषि विशेषज्ञ एवम विभिन्न पंचायतों के वालेंटियर साथी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!