
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। बस्ती के स्कूलों में चोरी का सिलसिला जारी:परशुरामपुर क्षेत्र के 4 स्कूलों से गैस सिलेंडर, पंखे और बर्तन चोरी, शिक्षकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ।।
बस्ती के परशुरामपुर विकास क्षेत्र में स्कूलों में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें चोरी की घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
क्षेत्र में अब तक चार स्कूलों में चोरी हो चुकी है। प्राथमिक विद्यालय बड़कुईया में 28 मार्च 2025 को चोरी हुई। प्राथमिक विद्यालय जमौलिया पाण्डेय में दो बार – 16 जून 2025 और 27 जून 2025 को चोरी हुई। कम्पोजिट विद्यालय नेउरी राम वक्श में 16 जून 2025 को चोरी हुई। नवीनतम घटना शनिवार 28 जून 2025 को प्राथमिक विद्यालय रायपुर में हुई।
चोर स्कूलों के किचन शेड, कार्यालय और स्टोर रूम के ताले तोड़कर सामान ले गए। इनमें गैस सिलेंडर, बर्तन, पंखे और पानी की मोटर शामिल हैं। शिक्षक संघ का कहना है कि हर घटना की रिपोर्ट परशुरामपुर थाने में दर्ज कराई गई। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जांच कर बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
शिक्षक संघ ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं। सभी चोरी की घटनाओं की संयुक्त जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की जाए। स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और रात्रि चौकीदार की नियुक्ति की जाए। लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने के दौरान संघ के अध्यक्ष समेत कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।