
अजीत मिश्रा (खोजी)
हरैया – बस्ती।। चार साल चलता रहा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का खेल। ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी कैसे रहे अनभिज्ञ यह है बड़ा सवाल…?
ग्राम प्रधान, सचिव और जेई/ तकनीकी सहायक ने मिलकर गबन किया लाखों रुपए। ग्राम सभा के ही निवासी कैप्टन भीम सिंह की शिकायत पर जांच टीम की जांच रिपोर्ट के बाद लगभग 26 लाख रुपए की गबन का हुआ खुलासा।
जांच अधिकारी अनिल कुमार सिंह (जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समिति एवं लेखा परीक्षा) और हरिकृष्ण (अवर अभियंता नलकूप खंड)30 मई 2025 को ग्राम सभा में पहुंचकर शिकायत के आधार पर सभी की उपस्थिति में कराए गए कार्यों की किया जांच, पाई कमियां।
जांच रिपोर्ट के अनुसार हैंड पंप रिवोर व मरम्मत, गड्ढा निर्माण एवं सोख्ता निर्माण, खड़ंजा मार्ग निर्माण, स्ट्रीट लाइट, पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय मरम्मत कार्य में प्रधान, सचिव और जेई ने मिलकर लगभग 26 लाख रुपए का किया गबन।
इस प्रकरण में BDO हरैया सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया है हमसे संबंधित ग्राम प्रधान, सचिव और जेई नाम मांगे गए हैं मेरे द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
मामला विकासखंड हरैया के पीतपुर ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का है। साहब सवाल अब खड़ा होता है कि क्या इतने बड़े घोटाले बाज़ों के ऊपर होगा FIR या सिर्फ होगी रुपए की रिकवरी है बड़ा सवाल..?