A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

पिपरवार के बचरा में तेज तफ्तार मछली लदा पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त।।

मछली लुटने के लिए लोगो मे मची होड़,पुलिस ने संभाला मोर्चा

पिपरवार के बचरा में तेज तफ्तार मछली लदा पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त।।

मछली लुटने के लिए लोगो मे मची होड़,पुलिस ने संभाला मोर्चा

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी । सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के इंडिया रिजर्व बटालियन आईआरबी थ्री के पिपरवार कैंप और सीआईएसएफ कॉलोनी के समीप सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार मछली लदा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इस हादसे मे वाहन चालक को मामूली चोटे आयी है।वही हादसे मे वाहन मे लदा कई जिंदा मछली सड़क के बगल गडडे मे गिर गया।इस घटना के बाद वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।वही कई लोगों में मछली लूटने की ललक देखी गई।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त मछली वाहन जिसका नम्बर डब्लुबी28बी -5028 जिंदा मछली लेकर बंगाल से औरंगाबाद जा रहा था,इसी बीच तेज रफ्तार होने के कारण पिपरवार के बचरा सीआईएसएफ और आईआरबी थ्री कैम्प के बीच अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में पिकअप वाहन चालक को मामूली चोटे आने की सूचना है।वही घटना के बाद वाहन मे लदा कई जीवित मछली सड़क के बगल एक पुलिया के गडडे मे गिर गया।जबकि घटना की सूचना पाकर मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।वहीं कई लोग मछली को पकड़कर अपने साथ ले गये।मछली को लेने की ललक मे भीड़ भी बेकाबू होने लगा,इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पिपरवार पुलिस को दी गई। वहीं सूचना पाकर पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार सशस्त्र बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया।इस दुर्घटना में जहां एक और काफी संख्या में मछली बर्बाद हो गया,वहीं दूसरी ओर वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त वाहन से मछली लूटने की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!