
पिपरवार जीएम ऑफिस मे विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।।
सेवानिवृत एएमओ सहित तीन कोयला कर्मियों को दी गई विदाई
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी । सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक परियोजना पदाधिकारी सह प्रभारी जीएम जितेन्द्र कुमार सिंह और संचालन कार्मिक प्रबंधक अरूण कुमार महतो ने किया।कार्यक्रम में पिपरवार एरिया के अलग-अलग परियोजना से सेवानिवृत हुए कामगारों को विदाई दी गई।सेवानिवृत होने वालो मे जीएम युनिट से बचरा क्षेत्रिय अस्पताल के एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ. एफआर साह,अशोक परियोजना के वेबब्रीज कर्लक रमेश राम और उमेश कुमार शर्मा का नाम शामिल है।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त तीनों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया, जबकि शॉल,श्रीफल,उपहार एंव सेवा प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मान के साथ विदाई दी गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने तीनों के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की।साथ ही तीनो के उज्जवल एवं सुखमय जीवन की कामना की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी जीएम जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि तीनों ने कंपनी के प्रति पूरी निष्ठा के साथ काम किया है।तीनों कर्मियो के कार्यकाल को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेहतर और स्वस्थ शरीर के साथ रिटायर होना गर्व की बात है।उन्होंने तीनों कर्मियों के उज्जवल एवं सुखमय जीवन की कामना की।इस मौके पर अशोका पीओ जेके सिंह, स्टॉफ ऑफिसर एक्सावेशन केएम भवन,स्टॉफ ऑफिसर सिविल कुंदन कुमार,डॉ. जिनित,डॉ. सायईन,श्रमिक प्रतिनिधि रविन्द्रनाथ सिंह, भीम सिंह यादव,अरविन्द शर्मा,दिलिप गोस्वामी,कृष्णा साव,टीडी सिंह,संतोष कुमार,जेएन पाठक सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजुद थे।