
जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
सरदारपुर। तहसील के गांव बरमंडल स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेश प्रारंभ हो गए है लेकिन प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों के लिए विद्यार्थियों को भटकना पड़ रहा है। विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए स्थानीय पटवारी के हस्ताक्षर अनिवार्य रहते है कई विद्यार्थियों के पास जाति प्रमाण पत्र ना होने के चलते विद्यार्थी जाति प्रमाण पत्र के फॉर्म पर पटवारी के हस्ताक्षर के लिए लेकर कई बार राजस्व कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हो गए है लेकिन लगभग एक पखवाड़े से अधिक समय से पटवारी का स्थानांतरण होने के चलते कोई नवीन पटवारी द्वारा चार्ज नहीं लिए जाने से विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ रहा है। गत दिनों पटवारी संग्रामसिंह डोडियार का स्थानांतरण हो गया था उनके स्थान पर एक सप्ताह पूर्व मनीष पाटीदार को नियुक्त किया गया था किंतु उन्होंने भी अब तक ज्वाइन नहीं किया है जिसके चलते स्कूली विद्यार्थी असमंजस में है कि आखिर ओर कितने दिन हमे भटकना पड़ेगा।।