
मुरादाबाद के थाना बिलारी इलाके के गांव इब्राहिमपुर
स्थित टोल प्लाजा के पास एक ट्रक ने टेंपो को टक्कर
मार दी, जिससे टेंपो में सवार दंपति की मौत हो गई।
हादसे में टेंपो चालक का मौसेरा भाई गंभीर रूप से
घायल हो गया, जबकि एक मासूम बच्चा बाल-बाल बच
गया।
जनपद बरेली के थाना आवंला के गांव बेहटा निवासी
25 वर्षीय अजय पाल पुत्र वीरपाल अपनी पत्नी पूनम
और 3 साल के बेटे प्रिंस के साथ टेंपो से नोएडा जा रहा
था। टेंपो चालक अजय का मौसेरा भाई पुष्पेंद्र भी साथ
में था। रात करीब 11 बजे टेंपो टोल प्लाजा इब्राहिमपुर
के पास पहुंचा, तभी रॉन्ग साइट से आ रहे ट्रक ने टेंपो
को टक्कर मार दी।
हादसे में अजयपाल और उसकी पत्नी पूनम की मौत हो
गई, जबकि पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस
ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां
डॉक्टरों ने अजय और पूनम को मृत घोषित कर दिया।
पुष्पेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल पहुंचाया
और मृतकों के परिवार के लोगों को सूचना दी। पुलिस ने
शवों का पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है।