
मुरादाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 3 बदमाशों को
गिरफ्तार किया है। इनमें से एक के पैर में गोली लगी है।
इसी गैंग ने 27 जून को मुर्गा व्यापारी से एक लाख रुपए
लूट की थी।
की
पुलिस ने अयान, अब्बास उर्फ झमन और ताजुनैद को
गिरफ्तार किया और उनके पास से एक बाइक, 9500
रुपये नगद, देशी दो तमंचे और कारतूस बरामद किए।
बिलारी इलाके के गांव आवूपुरा के पास मंगलवार
रात करीब 11 बजे पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़
हुई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों
को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर
फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए
फायरिंग की, जिसमें 22 वर्षीय अब्बास उर्फ झमन के
पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।पुलिस ने घायल हुए बदमाश को जिला अस्पताल भर्ती
कराया और अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि
वे दूसरी लुट की घटना को अंजाम देने की फिराक में
जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक,
9500 रुपये नगद, देशी दो तमंचे और कारतूस बरामद
किए। पकड़े गए बदमाशों के नाम अब्बास उर्फ झमन,
अयान और जुनैद हैं।
एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि
आरोपियों ने दूसरी लुट की घटना को अंजाम देने की
फिराक में थे। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।