
मुरादाबाद में किसी ने एक नवजात को पॉलिथीन बैग
में पैक करके कूड़े के ढेर में फेंक दिया। क्रिकेट खेल रहे
बच्चो की गेंद कूड़े के ढेर में पहुंची तो बच्चे गेंद ढूंढते हुए
वहां पहुंचे। कूड़े के ढेर में काले रंग की पन्नी में नवजात
की डेडबॉडी देख बच्चों ने गांव के लोगों को इसकी
जानकारी दी।
मुरादाबाद के थानाभोजपुर इलाके के गांव पीपलसाना
में ईदगाह पीपलसाना.के पास नवजात शिशु का शव मिलने से
हड़कंप मच गया। बच्चे क्रिकेट खेलते हुए जब गेंद लेने
गए तो उन्हें एक पॉलिथीन में शव मिला। इसके बाद
प्रधान प्रतिनिधि मुजफ्फर पुत्र खैराती ने लोगों के साथ
मिलकर बिना पुलिस को सूचित किए शव को दफन कर
दिया।
पुलिस ने इस मामले में प्रधान प्रतिनिधि मुजफ्फर और
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही,
पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट से नवजात शिशु के शव को
कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम कराने की अनुमति मांगी
है।