
जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
धार। जिले सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में श्रावण का पहला सोमवार बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास और श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों का दर्शन वंदन के लिए भीड़ लगी रही। बरमंडल के प्राचीन बगीचा के शंकर भोलेनाथ,
प्राचीन जीवाझरी जिरनेश्वर महादेव,दक्षिण मुखी गणेश मंदिर के गणेश शंकर महादेव,नरसिंह मंदिर के भोलेनाथ, श्री राम मंदिर के रामेश्वर महादेव,
कचहरी के पीपलेशवर महादेव,भवानी माता मंदिर भवानी शंकर महादेव मठ के बडकेश्वर महादेव, दशहरा मैदान के अन्नपुर्णश्वर महादेव, गोशाला के ऋणमुक्तेश्वर महादेव, राजपाला के त्रिवेणी महादेव , ग्रिड के त्रंयबकेश्वर महादेव आदि अनेक मंदिरों में आकर्षक साज सज्जा की गई। भोलेनाथ का अभिषेक पुजन महाआरती महापसादी का वितरण किया गया।