
गाजीपुर। जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नगसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष नगसर अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान में जुटे थे, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर असांव रोड के पास वहद ग्राम असांव से दो ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों की तलाशी ली, तो ईंटों के बीच छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। बरामदगी में 10 पेटी अंग्रेजी बियर, 20 पेटी देशी शराब और 55 पेटी अंग्रेजी शराब शामिल है। बरामद शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निम्न रूप से हुई है:
- हरिराम, पुत्र स्व. विलेश्वर राम, निवासी नौली, थाना रेवतीपुर, गाजीपुर
छोटू, पुत्र स्व. बुधमल, निवासी बोंगा लोहदरा, थाना लोहदरा, जिला रांची (झारखंड)
कृष्ण कुमार राम उर्फ डब्लू राम, पुत्र स्व. नरसिंह राम, निवासी असांव, थाना नगसर, गाजीपुर
नारायण राम, पुत्र स्व. नंद किशोर राम, निवासी मोनहरिया, थाना जमानियां, गाजीपुर
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना नगसर पर मुकदमा संख्या 37/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
नगसर पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर चोट पहुंची है।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट