आज दिनांक-15.02.2024 को डीआईजी झाॅसी श्री कलानिधि नैथानी द्वारा रेंज के जनपद जालौन के भ्रमण के दौरान पुलिस भर्ती परीक्षा एवं लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैयारियों का विस्तृत मुआयना किया गया तथा राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी, पैदल गश्त करते हुए जनता से संवाद स्थापित किया गया और उरई कोतवाली थाने का भी मुआयना किया गया। निम्न बिन्दुओ पर कार्यवाही किये जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये-
1- डीआईजी झाॅसी द्वारा जनपद के कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर कन्ट्रोल रूम में स्थापित तकनीकी उपकरणों को दुरूस्त करने तथा इलेक्ट्रानिक उपकरणों में इजाफा कर अपडेट करने के निर्देश दिये गये साथ ही अन्तर्राज्यीय बार्डर के कन्ट्रोल रूमों के साथ निरन्तर सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये गये।
2- आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर रासुका, गैगंस्टर व धारा 14(1) गैगंस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट के अंर्तगत कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। चुनाव एवं अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तथा महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान व सहयोग हेतु ग्राम सुरक्षा समिति की वैठक कर दायित्वों को निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
3- जनपद के सभी सीमावर्ती प्वाइण्टों पर बैरियर लगाकर राउण्ड द क्लाक प्रभावी चेकिंग करते हुये चुनाव प्रभावित करने वाली वस्तुओं/सामग्री एवं अवैध शराब आदि की तस्करी पर पूर्ण रोकथाम लगाकर संलिप्त तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि में गश्त एवं पिकेट की व्यवस्था और अधिक प्रभावी करते हुये इनकी नियमित रूप से चेंकिग भी करायी जाये।
4- जनपद के सभी शस्त्र लाइसेंस धारको का जिलाधिकारी कार्यालय के शस्त्र लाइसेन्स रजिस्टर से मिलान कराकर सत्यापन कराकर नियमानुसार लाइसेंस धारकों के शस्त्र जमा कराने एवं अवैध शस्त्र निमार्ण की फैक्ट्रियों को चिन्हित कर सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।
5- संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हीकरण किया जाये तथा संवेदनशील इलाकों में अधिकाधिक एरिया डोमिनेशन किया जाये इसके अतिरिक्त चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वालें संदिग्ध व्यक्तियों एवं अराजक तत्वों के विरूद्ध धारा 107/116/110 सीआरपीसी की कार्यवाही तथा भारी मुचलके की धनराशि से पाबंद कराने की अमल में लायी जाये। मतदान केन्द्रो व मतदेय स्थलो का भ्रमण कर वल्नरेबिलिटी का निर्धारण पूर्व से कर लिया जाये एवं सम्बन्धित को समस्त तथ्यों एवं कारको सहित आख्या प्रेषित कर दी जाये।
6- प्रस्तावित सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान आवागमन करने वाले वीआईपी, वीवीआईपी व अन्य महानुभावो की सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश देते हुये निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार आदेशो-निर्देशो का अध्ययन कर पूर्व से तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया।
7- आगामी दिनांक 17/18.02.2024 को प्रस्तावित उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी, सुचितापूर्ण एवं सकुशल पूर्ण कराने हेतु जनपद प्रभारी द्वारा परीक्षा केन्द्रों के पर्यवेक्षक(पुलिस), नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निर्गत निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाये।
8- परीक्षा केन्द्रों के पर्यवेक्षण हेतु जनपद में तैयार किये गये नियन्त्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाने एवं किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर त्वरित कार्यवाही हेतु क्यूआरटी टीमों को स्टैण्डबाई पर रखने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त जनपदीय अभिसूचना तंत्र के माध्यम से जोन व सर्किल में बांटकर लिखित परीक्षा से सम्बन्धित गतिविधियों/सूचनाओं का संकलन कर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
9- परिक्षाओं सेे पूर्व जनपद के सभी होटल, ढाबों, इण्टरनेट कैफे, फोटो काॅपी की दुकानों आदि संदिग्ध स्थानों पर निरन्तर गोपनीय दृष्टि रखने तथा औचक चेकिंग करने एवं साल्वर गैंगों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने के निर्देश दिये गये।
10- डीआईजी झाॅसी द्वारा देर शाम जनपद जालौन के थाना कोतवाली उरई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, अपराध रजिस्टर, मालखाना, सीसीटीएनएस, आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक, जालौन, क्षेत्राधिकारी नगर, व अन्य पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र के भीड़भाड़ वाले स्थानों, प्रमुख मार्गों, व्यस्ततम बाजारों आदि प्रमुख स्थानों पर पैदल गस्त कर व्यापारियों व आमजन से वार्ता कर आगामी चुनावों में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का आश्वासन दिया गया।
रिपोर्ट – हिमांशु सोनी वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन