
फतेहपुर सीकरी पुलिस की तत्परता से विदेशी पर्यटक के परिवार में आई खुशियों की लहर
जयपुर से फतेहपुर सीकरी निहारने आया फ्रांस का विदेशी परिवार
जयपुर से छोड़ने आई टैक्सी की सीट के नीचे छूट गया विदेशी पर्यटक परिवार का कैमरा
पुलिस को शिकायत करने के बाद फतेहपुर सीकरी पुलिस ने दिखाई तत्परता और ढूंढ निकाला टैक्सी चालक ।
कैमरा पाकर विदेशी पर्यटक परिवार में आई खुशियों की लहर ।
पर्यटक परिवार का पहला भारत दर्शन टूर था ।कैमरे के अंदर छुपी थी 15 दिन की यादगार।
पुलिस को बार-बार धन्यवाद कहकर पर्यटक परिवार ने जताई अपनी खुशी।
थाना फतेहपुर सिकरी पुलिस को कहा धन्यवाद
[yop_poll id="10"]