
वावा अमरनाथ सेवा मण्डल फरीदपुर के द्वारा 18 वाँ विशाल भण्डारा आयोजित।
फरीदपुर (बरेली) – सावन माह के पावन मौके पर आज दिनांक 07.08.2025 को वावा अमरनाथ सेवा मण्डल फरीदपुर के द्वारा स्टेशन रोड पर पोस्ट ऑफिस के सामने विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
जिसमे भक्तगणो ने खूव वड चडकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर आलोक अग्रवाल (हरि टायर सर्विस) , अनिल तोमर, अंकुश अग्रवाल (अग्रसेन पुस्तक भण्डार), नितीश अग्रवाल (श्रीनाथ वुक डिपो), नरेश कुमार दिवाकर, सचिन गँगवार, नितीश यादव, केशव यादव, सत्यभान गँगवार एडवोकेट, दिलीप वर्मा, सन्तोष गँगवार, दीपक मौर्य, पप्पू यादव पूर्व सभासद सहित सैकडो शिवभक्त मौजूद रहे।
[yop_poll id="10"]