
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर,रविवार 10 अगस्त 2025-: आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से नागपुर(अजनी) पुणै वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर नागपुर रेलवे-स्टेशन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी उपस्थित रहे । एक लम्बे अरसे से नागपुर और पुणे के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस हाईस्पीड ट्रेन की मांग होती रही है। यात्रियों की मांग आज पूरी हो चुकी है। नागपुर रेलवे-स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक आठ पर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी एवं महाराष्ट्र के सम्मानीय मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। ट्रेन के चलने के पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने ट्रेनों के कोचों मे जाकर उसमे बैठे यात्रीगणों और स्कूली छात्रों से मुलाकात भी की। मुख्यमंत्री जी ने वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को विदर्भ और पश्चिम महाराष्ट्र के बीज तेज आरामदायक अत्याधुनिक यात्रा का नया अध्याय शुरू होना बतलाया। वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू किए जाने से नागपुर और पुणे के बीच यात्रा करने वाले यात्रीगणों को इसका फायदा होगा। यह नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह मे छह दिन चलेगी। इसमे आठ एसी चेयरयान, एक एक्जीक्यूटिव चेयरकर, हैं जिसमे की लगभग पांच सौ नब्बे यात्रियों की बैठने क्षमता है। यह ट्रेन दस प्रमुख स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी। ट्रेन सुबह 06:25बजे पुणे से चलेगी और शाम को 06:25बजे अजनी नागपुर पहुंचेगी। अजनी से यह ट्रेन सुबह 09:50 बजे छूटकर रात को 09:50बजे पुणे पहुंचेगी। कुछ यात्रियों ने इस नई ट्रेन में स्लीपर कोच लगाने की भी मांग की है।