
कोरिया 11 अगस्त 2025/ छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है।
कोरिया जिले में इस बार जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बिलासपुर विधानसभा के विधायक श्री अमर अग्रवाल होंगे। वे ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश वाचन करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था की तैयारियां सम्बंधित विभागों द्वारा कार्य किए जा रहे हैं।